Rajkmuar Dialogue in Hindi
Rajkumar dialogue list: हिंदी सिने जगत (Hindi cinema jagat) में वैसे तो बहुत से कलाकार आए जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के बल पर दर्शकों के दिलों पर राज किया लेकिन एक शख्स ऐसा भी था जो न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) पर एक राजकुमार (Rajkumar) की तरह छाया रहा। जिसने अपने सफेद पैंट, सफेद कोट और सफेद जूतों से बॉलवुड (Bollywood) को एक अलग ढंग के कपड़ों का स्टाइल दिया। वहीं उसकी संवाद अदायगी (Dialogue Delivery) के कारण लोगों के मन पर उसकी छाप बन गई। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बेताज बादशाह (कुलभूषण पंडित) उर्फ राजकुमार की। वो अपने बॉलीवुड के बादशाह राजकुमार के मशहूर डायलॉग् (Rajkumar dialogue) के लिए हमेशा मशहूर रहे।
Read More
Comments