Kappan Full Movie Download Online: तमिल फिल्म कप्पन को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया, निर्माताओं को हुआ भारी नुकसान



Tamilrockers Leaks Kaappaan Movie Online Download: यह पहली बार नहीं है जब तमिलरॉकर्स ने किसी फिल्म को रिलीज के चंद घंटों के ही अंदर ऑनलाइन लीक कर दिया हो। इससे पहले हाल ही में करण देओल की रिलीज फिल्म पल पल दिल के पास और प्रस्थानम तक को उसने ऑनलाइन लीक कर दिया था।

Kaappaan Full Movie Download Online: तमिल फिल्म कप्पन (Kaappaan) 20 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई। सूर्या अभिनीत फिल्म कप्पन में का निर्देशन केवी आनंद ने किया है। जहां एक ओर 20 सितम्बर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई वहीं दूसरी ओर तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने फिल्म के रिलीज के चंद घंटों के अंदर ही इसे ऑनलाइन लीक कर दिया। आपकाे बता दें कि तमिल फिल्म कप्पन (Kaappaan) को केवी आनंद ने निर्देशित किया है और साथ ही इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
कप्पन (Kaappaan)  एक संस्पेंस से भरी एक्शन फिल्म है जिसे दर्शक काफी पंसद कर रहे हैं। हालांकि इसके आनलाइन (Online) लीक हो जाने से निर्माताओं को अब भय सताने लगा है क्योंकि माना जा रहा है कि फिल्म के आनलाइन लीक हो जाने से इसकी कमाई पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है।
फिल्म के समीक्षकों का अनुमान था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है और कुछ ही दिनों में यह फिल्म सुपरहिट हो जाएगी। फिल्म समीक्षकों का अनुमान था कि पहले दिन से यह फिल्म करीब 6 से 7 करोड़ की कमाई करेगी। इस फिल्म को बनाने में करीब 30 करोड़ का खर्च आया था। लेकिन फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने से निर्माताओं और वितरकों के सारे सपने चूर चूर होते दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने किसी फिल्म को रिलीज के चंद घंटों के बाद ही आनलाइन लीक कर दिया हो। पहले भी तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) यह कारना करता रहा है। अभी हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास और प्रस्थानम भी तमिलरॉकर्स के पाइरेसी की भेंट चढ़ चुकी हैं।
बता दें कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) वेबसाइट आए दिन अपना डोमेन  नेम चेंज करती रहती है जिससे इसे ब्लॉक करना मुश्किल हो जाता है। यह वेबसाइट जैसे ही फिल्म लीक करती है वैसे ही धड़ल्ले से लोग इस वेबसाइट से फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने में लग जाते हैं।
इससे पहले भी यह वेबसाइट कई सारे निर्माताओं को भारी चूना लगा चुकी है। कई बार तमिलरॉकर्स साइट को बैन करने की कोशिश भी की गई लेकिन हर बार किसी न किसी तरह ये डोमेन बदलकर फिर वापस आनलाइन दिखाई दे जाती है। तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने कई सारी हिंदी और तमिल फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की फिल्मों को भी अपना निशाना बनाया है। पहले यह वेबसाइट फिल्म का खराब प्रिंट डाउनलोड करने को मुहैया कराती थी लेकिन कुछ दिनों से इसने फिल्मों के एचडी वर्जन भी लीक करने स्टार्ट कर दिए है। फिल्मों के अलावा तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) आजकल टीवी धारावाहिकों और वेबसीरीज को भी अपना निशाना बना रही है।
उल्लेखनीय है कि कप्पन फिल्म में लीड रोल में सूर्या, मोहनलाल हैं। इसके अलावा कप्पन फिल्म में बोमन इरानी, चिराग, पूरना और प्रेम जैसे कलाकारों ने काम किया है।

Comments